
देहरादून: केदारनाथ से गुप्तकाशी लौटते समय हुए हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर उत्तराखंड के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक बताया है। उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार इस हादसे की गंभीरता से जांच कराएगी।
रविवार सुबह हुए इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार पायलट सहित कुल सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बीकेटीसी (बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति) के कर्मचारी विक्रम रावत भी शामिल हैं।
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती और मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए राज्य सरकार जरूरी कदम उठा रही है।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जानकारी दी कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की टीमों ने हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण मौसम की खराबी बताया जा रहा है, लेकिन सरकारी जांच से विस्तृत जानकारी सामने आएगी।
पौड़ी गढ़वाल से सांसद अनिल बलूनी ने भी हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “बाबा केदारनाथ से प्रार्थना है कि हादसे में दिवंगत हुए लोगों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवारों को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें।”
