उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कई जिलों में आगामी दिनों में तेज बारिश की संभावना जताई है। विशेषकर छह और सात अक्तूबर को अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी 5 अक्तूबर से लेकर 8 अक्तूबर तक प्रभावी रहेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर के अनुसार, निम्न दबाव का क्षेत्र बनने और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में एक बार फिर से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। उन्होंने बताया कि सामान्यतः इस समय तक मानसून की विदाई हो जाती है, लेकिन मौजूदा मौसमीय परिस्थितियों के कारण बारिश जारी है। हालांकि, 8 अक्तूबर के बाद मौसम में सुधार होने और बारिश से राहत मिलने के आसार हैं।
