Spread the love

 हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हरियाणा रोडवेज बस और एक कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

घटना के अनुसार, हरियाणा के सापला निवासी हेमंत वशिष्ठ, लोकेश सोनी, राहुल गर्ग और कैलाश कुमार अपनी स्विफ्ट कार में सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। जब उनकी कार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में हेमंत वशिष्ठ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जिनमें से एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी।


Spread the love