Spread the love

उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड और येलो अलर्ट जारी किए हैं।

1 सितंबर को देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में अत्यधिक बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके चलते इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राज्य के अन्य जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

2 सितंबर को देहरादून, चमोली और बागेश्वर में फिर से रेड अलर्ट रहेगा, जबकि बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा।

3 सितंबर को भी बारिश की तीव्रता को देखते हुए पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके साथ ही मौसम विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन ने कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना जताते हुए विशेष सतर्कता बरतने को कहा है।

इस चेतावनी के मद्देनज़र, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलों को अलर्ट पर रखा है। केंद्र ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर आवश्यक सतर्कता और तैयारियों के निर्देश दिए हैं।

 


Spread the love
Ad