Spread the love

रामनगर: शनिवार सुबह रामनगर के हाथीडंगर इलाके में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। तीन दिन से लापता रहे आजम अल्वी का शव सिंचाई नहर में पाया गया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, 11 सितंबर की शाम रामनगर के ग्राम मोतीपुर नेगी पीरुमदारा निवासी आजम अल्वी अपने घर से थोड़ी दूर स्थित एक दुकान से सामान लेने निकले थे। उन्होंने परिजनों को घर से बाहर जाने की बात बताई थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटे। जब परिजन उन्हें ढूंढ़ने निकले, तो उनका कोई पता नहीं चला।

शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने हाथीडंगर के पास सिंचाई नहर में एक शव पड़ा होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक के साले असलम शाह, परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। असलम शाह ने बताया कि उन्हें पता चला है कि उनके जीजा आजम अल्वी का शव नहर में पड़ा है। परिजन इस घटना से बेहद दुखी और सदमे में हैं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। कोतवाल रामनगर, अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह का पता चलेगा। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके। आसपास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अपराधी को मौका न मिले।

 


Spread the love
Ad