रामनगर। कथा सम्राट प्रेमचंद जी की जयंती 31 जुलाई के अवसर पर विद्यालयों में 3 दिन तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उपरोक्त निर्णय रचनात्मक शिक्षक मंडल की बैठक में लिया गया। घासमंडी प्राथमिक स्कूल में हुई बैठक में तय किया गया कि कार्यक्रमों की शुरुआत 29 जुलाई को किसान इंटर कालेज पीरुमदारा से होगी,30 जुलाई को क्यारी में कार्यक्रम होंगे, जबकि 31 जुलाई को ब्लाक के सभी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।कार्यक्रम के तहत प्राइमरी स्तर पर
- प्रेमचंद का चित्र बनाओ
2.प्रेमचंद की किसी भी कहानी को अधिकतम 5 मिनट में सुनाइए
जूनियर स्तर पर - प्रेमचंद का चित्र बनाओ
2.प्रेमचंद की किसी भी कहानी को सुनाइए - माध्यमिक स्तर पर
1. प्रेमचंद की किसी कहानी या उपन्यास को आधार बना चित्र बनाओ
2 प्रेमचंद की किसी भी कहानी को सुनाइये।
3.प्रेमचंद के किसी उपन्यास का सार सुनाइये।
डिग्री स्तर पर माध्यमिक स्तर की भांति ही कार्यक्रम होंगे।
बैठक में नवेंदु मठपाल,नंदराम आर्य,बालकृष्ण चंद,सुभाष गोला,जीतपाल कठेत,हेमंत कुमार,गिरीश मेंदोला,नवेंदु जोशी,जगदीश सती,प्रकाश फुलोरिया मौजूद रहे।
