Spread the love

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने पूरे राज्य को बुरी तरह प्रभावित किया है। बीते दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने कई इलाकों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह सड़कों के टूटने और भूस्खलन के चलते संपर्क मार्ग बाधित हो रहे हैं, जिससे आम लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने की संभावना है। देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत और पौड़ी जिलों में भीषण बारिश और आकाशीय बिजली की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 17 अगस्त तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा।

राजधानी देहरादून में आज आसमान में आंशिक से लेकर सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।


Spread the love