Spread the love

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) देहरादून ने 5 अगस्त 2025 (मंगलवार) के लिए गढ़वाल मंडल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार, इस दिन क्षेत्र के कई स्थानों पर गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है।

मौसम विभाग की इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए पौड़ी जिले की जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सुरक्षा के मद्देनज़र अहम निर्णय लिया है। उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि 5 अगस्त को जिले के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी स्कूल—जो कक्षा 1 से 12 तक संचालित हैं—के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश रहेगा।

यह निर्णय नदियों, नालों और गदेरों में संभावित जलस्तर वृद्धि तथा बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से जोखिम न उठाएं।


Spread the love