Spread the love

हल्द्वानी। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जनपद नैनीताल के 27 जोनल, 77 सेक्टर एवं 37 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को हल्द्वानी स्थित प्रसार प्रशिक्षण केंद्र, गौलापार (बागजाला) में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की शंका या समस्या होने पर मास्टर ट्रेनर से तत्काल समाधान लिया जाए। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य है। मतदान से पहले सभी बूथों का निरीक्षण कर किसी भी समस्या की समय रहते सूचना देना भी जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारियों को समन्वयपूर्ण तरीके से कार्य करना होगा।

जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण सत्र में कुल 141 अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। इसके साथ ही आगामी 9 और 10 जुलाई को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रथम चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा, जबकि 18 और 19 जुलाई को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण होगा। 29 जुलाई को मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

मास्टर ट्रेनर एच.बी. चंद ने चुनाव प्रक्रिया, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारियों, मतदान के पूर्व आवश्यक सामग्री की रवानगी और मतदान के बाद सील्ड मतपेटियों को स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखने की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में हर गतिविधि पर सतत निगरानी रखें और किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करें। आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन करना आवश्यक है। प्रशिक्षण में सभी नामित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे और उन्होंने सक्रिय रूप से भाग लिया।


Spread the love