Spread the love

देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना से पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शनिवार को आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए बैलेट पेपर के रंगों की घोषणा की और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था किए जाने की जानकारी दी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि इस बार बैलेट पेपर रंग के आधार पर अलग-अलग होंगे, जिससे मतदाताओं को मतदान के दौरान कोई परेशानी न हो। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए बैलेट पेपर सफेद, ग्राम प्रधान पद के लिए हरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नीला, और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का होगा।

उन्होंने बताया कि दिव्यांग या चलने-फिरने में असमर्थ मतदाताओं के लिए इस बार विशेष प्रावधान किया गया है। ऐसे मतदाता अपने पारिवारिक सदस्य की सहायता से वाहन के माध्यम से घर से मतदान केंद्र तक और वापस निवास स्थान तक आ-जा सकेंगे। इससे उन्हें मतदान में आसानी होगी और निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक सुगम व सुलभ बनाया जा सकेगा।


Spread the love