Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

मौसम विभाग के अनुसार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी और उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना है। विशेष रूप से नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

राज्य के कई क्षेत्रों में तेज झोंकेदार हवाएं (40–50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। गरज, चमक और आकाशीय बिजली के साथ वर्षा की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट प्रभावी किया गया है। इसके तहत लोगों को खुले स्थानों में जाने से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने लोगों से मौसम से जुड़ी चेतावनियों को गंभीरता से लेने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है, खासतौर पर पर्वतीय और संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को।


Spread the love