
रामनगर। रानीखेत रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कब्जे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व व्यापारी नेता नीरज तेली के बीच पूर्व में हुआ विवाद एक बार फिर से तब उभर आया जब व्यापारी नेता व उनके समर्थकों ने कांग्रेस कार्यालय पर लगे ताले को तोड़कर अपना ताला जड़ दिया।
हालांकि सूचना मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और कब्जा लेकर अंदर बैठे व्यापारी समर्थकों को नजरअंदाज कर बाहर से अपना ताला भी जड़ दिया । दोनों पक्षों के बीच बढ़ती विवाद की सूचना पर पुलिस व सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे । इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ता, पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने रंजीत रावत के कुछ समर्थकों को हिरासत में लेकर स्थिति सामान्य करने की कोशिश की, ह
ल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश व जसपुर विधायक आदेश चौहान भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के समर्थन में कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत का कहना था कि पूर्व में उनके व व्यापारी नेता नीरज तेली के बीच एक समझौता हुआ था लेकिन व्यापारी नेता ने समझौता दरकिनार करते हुए उनके ताले को बिना किसी सूचना के तोड़ दिया। उन्होंने पुलिस पर भी व्यापारी नेता को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करने का आरोप लगाया। समाचार भेजे जाने तक मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ था जबकि पुलिस व सुरक्षा बल के जवानों ने कांग्रेस कार्यालय को चारों ओर से घेर रखा था।
