Spread the love

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में चल रहे “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान के तहत नैनीताल पुलिस ने रविवार को जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए 24 फर्जी बाबाओं की पहचान की। इनमें से 9 के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई और सख्त चेतावनी जारी की गई है।

इस अभियान का उद्देश्य समाज में अंधविश्वास फैलाने वाले, धार्मिक वेशभूषा की आड़ में ठगी करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को सघन जांच अभियान चलाने के आदेश दिए गए थे।

क्षेत्रवार कार्रवाई का ब्यौरा:

काठगोदाम क्षेत्र: 3 बाबाओं को चिन्हित किया गया, 1 के खिलाफ कार्रवाई

मुखानी क्षेत्र: 1 बाबा के खिलाफ कार्रवाई

कालाढूंगी क्षेत्र: 4 की पहचान, 2 के खिलाफ कार्रवाई

लालकुआं क्षेत्र: 7 फर्जी बाबा चिन्हित, 2 के खिलाफ चालान

रामनगर क्षेत्र: 10 संदिग्ध चिन्हित, 3 के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस की सख्त निगरानी

पुलिस टीमों ने मंदिर परिसरों, आश्रमों, डेरे और सार्वजनिक स्थलों पर चप्पा-चप्पा सर्च करते हुए संदिग्धों की पहचान और दस्तावेजों की गहन जांच की। पुलिस ने स्पष्ट किया कि धर्म और आस्था के नाम पर लोगों को गुमराह करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

जनता से अपील

नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे ढोंग, छल या धार्मिक आस्था के नाम पर होने वाली ठगी से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने कहा है कि “जनता की आस्था के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। धर्म की आड़ में ठगी अब नहीं चलेगी।”

 


Spread the love