Spread the love

भीमताल। नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों पर भीमताल पुलिस ने शनिवार देर शाम बाईपास रोड स्थित एक निजी टेंट हाउस परिसर में अवैध जुए के अड्डे पर छापा मारकर 13 जुआरियों को दबोच लिया।

मौके से 4,51,500 रुपये नगद, ताश की 52 पत्तियां और दो लूडो डाइस बरामद किए गए। एसपी क्राइम ट्रैफिक जगदीश चंद्र के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी भवाली दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष संजीत कुमार राठौड़ के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना भीमताल में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।एसएसपी मीणा ने कहा कि जिले में अवैध जुआ-सट्टे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्थिति में ऐसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग कर ऐसे गिरोहों पर नकेल कसें।


Spread the love
Ad