
रुड़की के सिविल लाइंस क्षेत्र में पुलिस ने घर के अंदर से स्मैक बेचने के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई प्रशिक्षु आईपीएस व सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी कुश मिश्रा के नेतृत्व में की। डॉगी ‘बेला’ की मदद से घर की तलाशी के दौरान बेड के अंदर छुपाकर रखी गई 11.76 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि बंदा रोड स्थित माहिग्रान मोहल्ले में एक दंपती घर से ही स्मैक बेच रहा है। एएसपी कुश मिश्रा ने तत्काल पुलिस टीम के साथ छापा मारा। जैसे ही पुलिस टीम पहुंची, महिला छत के रास्ते फरार हो गई, जबकि उसका पति पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पूछताछ में पता चला कि दोनों पति-पत्नी मिलकर स्मैक की पुड़िया बनाकर घर से ही बिक्री करते थे। पूछताछ में जब पति स्मैक के संबंध में कुछ नहीं बता पाया, तो डॉगी बेला को बुलाया गया। डॉगी ने बेड के पास कुछ संदिग्ध होने का इशारा किया, जिसके बाद तलाशी में वहां से 11.76 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि आरोपी इमरान और उसकी पत्नी मेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से मेसर की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी और पुख्ता सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई।पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि स्मैक की आपूर्ति कहां से होती थी और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं जुड़ा है।
