Spread the love

उत्तराखंड के हल्द्वानी में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक नामी होटल के जनरल मैनेजर (GM) पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। दिल्ली की एक युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसे इवेंट मैनेजमेंट के काम के बहाने होटल बुलाया और रात में शराब के नशे में उसके साथ जबरदस्ती की। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।

पीड़िता ने बताया कि वह अपनी सहेली के साथ रामनगर और हल्द्वानी में इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करती है। रामनगर के एक रिज़ॉर्ट में काम के दौरान उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई थी, जो उस समय वहां का मैनेजर था। वर्तमान में वह हल्द्वानी के एक बड़े होटल में जीएम के पद पर कार्यरत है।

आरोप है कि मंगलवार की रात युवक ने युवती को होटल में आयोजित एक इवेंट के लिए बुलाया। कार्यक्रम के बाद उसने युवती और उसकी सहेली को नैनीताल रोड स्थित एक अन्य होटल में ठहराया। देर रात आरोपी जबरन युवती के कमरे में घुस आया, शराब पी और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने और शोर मचाने पर वह फरार हो गया।

सूचना मिलने पर हल्द्वानी पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि भोटिया पड़ाव क्षेत्र से आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की दुष्कर्म से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है।


Spread the love