देहरादून में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी, फर्जी दस्तावेज़ बरामद
देहरादून पुलिस ने सेलाकुई क्षेत्र से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो अपनी पहचान छिपाकर बंगाली डॉक्टर के रूप में अवैध रूप से निवास कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए हैं। मामला उजागर होने के बाद एलआईयू, स्पेशल ब्रांच, एसओजी, स्थानीय पुलिस और आईबी की टीमें उससे गहन पूछताछ कर रही हैं।
एसएसपी देहरादून को गोपनीय माध्यम से सूचना मिली थी कि सेलाकुई क्षेत्र में एक बांग्लादेशी नागरिक फर्जी पहचान के साथ रह रहा है। निर्देश पर एलआईयू सहसपुर यूनिट की टीम ने सत्यापन अभियान चलाया और ग्राम कैंचीवाला, धूमनगर चौक से संदिग्ध को हिरासत में लिया। शुरूआत में उसने अपना नाम अमित कुमार पुत्र मनीसन्त अधिकारी निवासी पश्चिम बंगाल बताया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपनी वास्तविक पहचान उजागर कर दी। आरोपी का असली नाम चयन अधिकारी है और वह मूल रूप से गांव रोड श्रीपुर, सुल्तानपुर, पोस्ट-ढालग्राम, जेसोर, बांग्लादेश का रहने वाला है।
पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त ने भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर नकली दस्तावेज़ तैयार करवाए और डॉक्टर बनकर स्थानीय लोगों को गुमराह कर रहा था। पुलिस ने बरामद दस्तावेज़ों को जब्त कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ थाना सेलाकुई में विदेशी अधिनियम की धारा 14 समेत धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी कब और कैसे भारत आया तथा उसके संबंध किन-किन लोगों से रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां उसके नेटवर्क की गहराई से पड़ताल कर रही हैं।
यह गिरफ्तारी पुलिस के उस अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
