Spread the love

श्रीनगर (गढ़वाल)। नगर निगम श्रीनगर की महापौर के वाहन पर हमला करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि यह घटना सोमवार देर रात नगर निगम तिराहे पर हुई, जब शराब के नशे में धुत एक युवक ने महापौर के सरकारी वाहन पर पत्थर फेंककर उसका शीशा तोड़ दिया। सौभाग्य से उस समय महापौर वाहन में मौजूद नहीं थीं।

वाहन चालक प्रफुल्ल नेगी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। नेगी ने बताया कि तीन युवक नगर निगम तिराहे के पास शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे थे और आपस में झगड़ भी कर रहे थे। जब उन्होंने हस्तक्षेप किया, तो उन युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज की और इसी दौरान एक युवक ने वाहन पर पत्थर मार दिया, जिससे उसका शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने जानकारी दी कि पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर एक आरोपी को रात में ही गिरफ्तार कर लिया था। शेष दो युवकों को मंगलवार सुबह अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी स्थानीय निवासी हैं, जिनमें दो की उम्र 22 वर्ष और एक की उम्र 27 वर्ष है।

फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही जारी है और उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा


Spread the love