Spread the love

हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस ने महज 12 घंटों में चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया और एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और नगदी बरामद की गई है।

14 अप्रैल को वादिनी रेशमा पत्नी यासीन, निवासी आजाद नगर, थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी ने थाना पुलिस में तहरीर दी कि 13 अप्रैल को अज्ञात चोर ने उनके घर से दो मोबाइल फोन, उनकी बहन का पर्स, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल, 5000 रुपये नगद और कुछ जरूरी कागजात चोरी कर लिए थे। इस शिकायत पर थाना बनभूलपुरा में FIR NO-71/2025 U/S 305 BNS के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले के शीघ्र खुलासे के लिए एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र को विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद थाना बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, पूछताछ और अन्य माध्यमों से आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी का नाम शाहिद उर्फ बउवा पुत्र शेख असगर (उम्र 20 वर्ष) है, जो चैनल गेट पप्पू का बगीचा, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल का निवासी है। वह मूल रूप से ग्राम सगौली, थाना सुकुल पाकर, जिला मोतिहारी, बिहार का निवासी है।

पुलिस टीम

उ0नि0 जगवीर सिंह

कानि0 मौ0 यासीन

कानि0 लक्ष्मण राम


Spread the love