Spread the love

पौड़ी। खिर्सू खेड़ाखाल पौड़ी मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीनगर निवासी चालक देवेंद्र सिंह ( 28) पैठाणी से कांक्रीट मिक्सचर मशीन लेकर खिर्सू की ओर आ रहे थे, तभी पाबौ चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खिर्सू खेड़ाखाल पौड़ी मोटर मार्ग पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पाबौ चौकी को दी। सूचना मिलते ही मौके पर टीम ने वाहन को काटकर घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला गया,लेकिन हादसे में वाहन चालक देवेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बिहार निवासी ठेकेदार सरबर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया गया।


Spread the love