Spread the love

पौड़ी। शहर के नए बस अड्डे के समीप आवारा कुत्तों ने स्कूल जा रही एक मासूम पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्ची को जिला अस्पताल में इलाज देने के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।
बता दें कि नए बस अड्डे के समीप अक्सर आवारा कुत्तों का आतंक बना रहता है,जिससे लोग बेहद परेशान है, बता दें कि कुछ दिन पहले ही इन आवारा कुत्तों के झुंड ने दो बकरियों को भी अपना निवाला बनाया था। जिसके बाद नगर पालिका में स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बल्कि नतीजा ये रहा की कुत्तों ने हमला कर मासूम को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बता दें कि सोमवार की सुबह स्कूल जा रही 5 वर्षीय बालिका पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। आसपास के लोगों के शोर मचाने के बाद आवारा कुत्ते वहां से भाग गए। लेकिन इस दौरान आवारा कुत्तों ने बालिका को बुरी तरह से घायल कर दिया, वहीं स्थानीय लोग घायल बच्ची को जिला अस्पताल पौड़ी ले गए। जिला अस्पताल में बच्ची का इलाज किया गया.
जहां से बच्ची की गंभीर हालात को देखते हुए एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।


Spread the love