Spread the love

रामनगर: काशीपुर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दिल्ली से चौखुटिया जा रही कार को तेज़ रफ्तार अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो घायलों को हालत नाज़ुक होने पर उच्च चिकित्सा केंद्र (हायर सेंटर) रैफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी जगत सिंह (50), उनकी पत्नी सुनीता (49) और साले विक्रम सिंह (32), पिता आनंद सिंह के साथ चौखुटिया (अल्मोड़ा) स्थित अपने गांव जा रहे थे। परिवार के सदस्य ससुर के निधन के बाद गांव लौट रहे थे। वे कार संख्या UK-11 TA-2745 से यात्रा कर रहे थे, जिसे सुरेंद्र सिंह (50), निवासी चौखुटिया, चला रहे थे।

परिवार सोमवार रात करीब 9 बजे दिल्ली से रवाना हुआ था। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे चिल्किया के पास काशीपुर हाईवे पर उनकी कार की सामने से आ रहे डंपर से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को तत्काल रामनगर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने कार चालक सुरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सुनीता और विक्रम की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।

पुलिस ने मौके से डंपर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।


Spread the love