पिथौरागढ़ जनपद में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा मुवानी-सुनी पुल के पास उस वक्त हुआ जब एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही कई लोगों की जान चली गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। शवों को खाई से निकालकर कब्जे में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है और परिजनों को सूचित किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी थी, जिसके बाद बचाव कार्य में तेजी लाई गई। घटनास्थल पर जमा हुए ग्रामीणों ने भी राहत कार्य में मदद की। प्रारंभिक जांच के अनुसार वाहन संभवतः तेज गति या खराब सड़क के कारण अनियंत्रित हुआ।
फिलहाल पुलिस हादसे के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई
