Spread the love

देहरादून में स्थानांतरण सत्र समाप्त होने के एक सप्ताह बाद अमीनो के तबादले से जुड़ा आदेश सामने आया है। हालांकि यह आदेश 10 जून को जारी हुआ था, जो कि तबादला सत्र के अंतिम दिन का है। राष्ट्रपति के जल्द ही देहरादून दौरे के मद्देनजर अचानक तबादला सूची जारी होने से कर्मचारियों के बीच इसको लेकर चर्चा जोरों पर है।

इस आदेश के तहत देहरादून के सात तहसीलों के संग्रह अमीनो के तबादले किए गए हैं। वार्षिक स्थानांतरण के लिए गठित समिति की संस्तुति के बाद जिलाधिकारी के अनुमोदन से यह तबादले सुनिश्चित किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि जिन संग्रह अमीनो की तैनाती तीन साल से अधिक समय से किसी स्थान पर थी, तथा जिन्होंने प्रार्थना पत्र दिया था, उनका स्थानांतरण किया गया है।

प्राप्त सूची के अनुसार कुल 48 संग्रह अमीनो को विभिन्न तहसीलों में पुनः तैनात किया गया है। इसमें उन कर्मचारियों को भी स्थानांतरण मिला है, जिनकी सेवानिवृत्ति दो साल से कम समय में है या जो किसी बीमारी के चलते स्थानांतरण के लिए आवेदन कर चुके हैं। वहीं, कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों को विशेष छूट भी दी गई है।

स्थानांतरण आदेश के बाद कर्मचारियों में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, वहीं प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया पारदर्शी और नियमों के अनुसार ही की गई है।


Spread the love