
उत्तराखंड में लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, आज देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर जिलों में तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राज्य के अन्य जिलों में भी तेज बारिश की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
लगातार बारिश के कारण कई संपर्क मार्ग बाधित हो चुके हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ स्थानों पर भूस्खलन की भी खबरें आ रही हैं।
देहरादून में दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है, और कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम संबंधी अपडेट पर नजर रखें।
