
देहरादून। उत्तराखंड में मई की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है। शनिवार को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 11 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के पूर्वानुमान के साथ ओरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश की संभावना है।
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आगामी 7 मई तक पूरे राज्य में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।
शुक्रवार को मौसम विभाग की चेतावनी बिल्कुल सटीक साबित हुई। हरिद्वार में अनुमान से कहीं ज्यादा बारिश हुई, जिससे शहर जलमग्न हो गया। प्रमुख सड़कों, गलियों और चौराहों पर पानी भर गया, जिससे यातायात और जनजीवन प्रभावित हुआ। स्थिति ऐसी थी मानो शहर में बाढ़ आ गई हो। गौरतलब है कि हरिद्वार चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार है, ऐसे में इस प्रकार की स्थिति चिंताजनक मानी जा रही है।
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा इस बार 30 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इस दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धामों के कपाट खोले गए थे। 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खुल रहे हैं।
बारिश के चलते यात्रियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। पहाड़ी मार्गों पर फिसलन और भूस्खलन का खतरा बना रह सकता है, ऐसे में मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा पर निकलना उचित रहेगा।
