
देहरादून: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के लिए 28 जून से 1 जुलाई 2025 तक का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस अवधि के दौरान बहुत भारी बारिश, गर्जन के साथ आंधी-तूफान, बिजली गिरने और तेज हवाओं (स्क्वॉल) की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही 2 जुलाई से 4 जुलाई तक के लिए यलो अलर्ट घोषित किया गया है।
मौसम विभाग ने जनता से सतर्कता बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों, भूस्खलन संभावित इलाकों, नदी किनारे और खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
प्रशासन की चेतावनी:
पर्वतीय मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों में यात्रा करने से बचें।
नदियों और बरसाती नालों के पास जाने से परहेज करें।
बिजली गिरने के दौरान खुले में खड़े न हों।
जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी ज़िलों को अलर्ट पर रहने को कहा है और जरूरत पड़ने पर राहत व बचाव दलों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
