
प्रदेश में जंगल की आग बेकाबू होती जा रही है जिसका नतीजा अल्मोड़ा में देखने को मिला जहां जंगल की इस आग के 5 लोग झुलस गए जिनमे से 2 नेपाली मूल के मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई वही प्रदेश के अन्य इलाकों में जंगल की आग अपना तांडव कर रही है अब इसको लेकर शासन सख्त होता नजर आ रहा है,
जंगल की आग पर काबू न पाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज गिरने वाली है सूत्रों की अगर माने तो जल्द ही कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है शासन इसको लेकर काफी नाराज दिखाई दे रहा है जंगल आग जैसे लगातार भड़क रही है उसे शांत करने में कई डिविजन के डीएफओ नाकाम साबित हुए है अल्मोड़ा में तो 2 लोगो की मौत हुई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल है वही परदेश में सब से अधिक नुकसान कुमाऊ में दिखाई दे रहा है उत्तराखंड फॉरेस्ट सचिव आर के सुधांशु जी अभी गुजरात के दौरे पर है लेकिन लगातार प्रदेश के हालात पर उनकी नजर बनी हुई है उनके वापसी के बात कुछ अधिकारियों पर गाज गिरना पक्का माना जा रहा है|
