Spread the love

रुद्रपुर। यहां एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। बगवाड़ा चौकी क्षेत्र में स्थित मंडी परिसर के कूड़े के ढेर में एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

बगवाड़ा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार को स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि मंडी परिसर के कूड़े के ढेर में एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की।

घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शिशु को किसने और कब फेंका। पुलिस नवजात को फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए सघन जांच में जुटी है।


Spread the love