Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। मतदान दो चरणों में 24 और 28 जुलाई को होगा, जबकि मतगणना 31 जुलाई को कराई जाएगी।

चुनाव की घोषणा होते ही राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। गांव की सरकार बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल पंचायत चुनाव को 2027 के विधानसभा चुनाव का ट्रेलर मान रहे हैं और इसी रणनीति के तहत अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।

इस बार प्रदेश के 12 जिलों के 89 ब्लॉकों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। कुल 66,417 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे। अगर सीटों की संख्या की बात करें तो अल्मोड़ा जिला सबसे अहम माना जा रहा है क्योंकि यहां पंचायत की सबसे ज्यादा सीटें हैं। वहीं, सबसे कम सीटें चंपावत जिले में हैं, जो कुमाऊं क्षेत्र का हिस्सा है।

इन चुनावों के जरिए यह समझने की कोशिश की जाएगी कि जनता का रुझान किस ओर है और 2027 में कौन सी पार्टी गांव-गांव की आवाज बन पाएगी।


Spread the love