नैनीताल। पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को रात्रि के दौरान प्रभावी ग्रस्त एवं चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिस क्रम में एसआई संजीत कुमार राठौड़ पुलिस टीम कानि. मौ. अतहर व विनोद नाथ गोस्वामी द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं रात्रि गश्त के दौरान वोल्गा होटल के पीछे रेलवे पटरी के पास धाना बनभूलपुरा में चोरी की योजना बना रहे।
आसिफ पुत्र मो० युसुफ निवासी गफूर बस्ती वार्ड न0 24 थाना बनभूलपुरा नैनीताल उम्र 24 वर्ष, अजीम पुत्र मो. सलीम निवासी गफूर वस्ती वार्ड न0 24 थाना बनभूलपुरा नैनीताल उम्र -35 वर्ष के कब्जे से आलानकब चाबी का गुच्छा, टॉर्च, 01 पेचकस सरिया प्लास, बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
जिस सम्बन्ध में आरोपियों के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में धारा- 401 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अजीम पूर्व में भी चोरी चकारी व मादक पदार्थ की तस्करी में जेल जा चुका है।
