Spread the love

नैनीताल। नगर में स्थित के बी.डी.पाण्डे अस्पताल की भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने का काम गुरूवार से शुरू हो गया। प्रशासन ने जहां कच्चे निर्माण को लेबर लगाकर साफ किया तो उसी क्षेत्र में अतिक्रमण की चपेट में आए कुछ भवन स्वामियों ने खुद ही अतिक्रमण तोड़ना शुरू किया।
बता दें कि नैनीताल में मल्लीताल की बी.डी.पाण्डे अस्पताल भूमि और चार्टन लॉज क्षेत्र में चिन्हीकरण के बाद प्रशासन ने 36 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया है। जिसके बाद उच्च न्यायालय से निर्देशों के बाद गुरूवार को अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया। जबकि प्रशासन ने बुधवार को अतिक्रमणकारियों के घरों की बिजली और पानी कनेक्शन काट दिए थे।

अपने घरों का सामान शिफ्ट करते अतिक्रमणकारी

जिसके बाद आज सुबह दस बजे से जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और ध्वस्तीकरण का काम शुरू हुआ। प्रशासन की चेतावनी के बाद स्थायी मकान स्वामियों ने खुद ही अतिक्रमण तोड़ना शुरु कर दिया। अपने आशियाने को टूटते देख महिलाएं और बच्चे बिलख रहे थे।
भवन स्वामी रवि कुमार ने बताया कि उनके पिता बी.डी.पाण्डे अस्पताल में काम करते थे इसलिए वो अस्पताल के स्टाफ आउट हाउस में रहते थे, लेकिन उनके भत्तों का पूर्ण भुगतान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने हर प्लेटफॉर्म में कई। उन्होंने सरकार से प्रार्थना करी है कि उनके भुगतान किए जाएं और उन्हें खाली कर जाने का समय दिया जाए। एस.डी.एम.प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी लोग खुद अपना अतिक्रमण हटा रहे हैं यदि जो भी लोग 15 सितंबर की रात तक अपने अतिक्रमण को ध्वस्त नहीं करते तो बलपूर्वक उनके अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया जाएगा।


Spread the love