Spread the love

लालकुऑ। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुॅचाने के लिए 08 अगस्त विधानसभा क्षेत्र लालकुऑ में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी
डॉ. तिवारी ने बताया कि 08 अगस्त (मंगलवार) को विधानसभा क्षेत्र लालकुऑ में विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हरिगार्डन बैंकट हॉल निकट, हाट कालिका मंदिर तिवारी नगर बिन्दुखत्ता में बहुउद्देश्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सक जॉच एवं निःशुल्क दवाईयों का वितरण, के साथ ही उद्यान, कृषि, पूर्ति, श्रम, समाज कल्याण आदि विभागों द्वारा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि बहुउददेशीय शिविर में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।


Spread the love