
देहरादून: उत्तराखंड में मानसूनी बारिश ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। पर्वतीय अंचलों में लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं। पहाड़ियों से मलबा और भारी बोल्डर गिरने की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, तेज बारिश के कारण नदी-नाले भी उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में खतरा बना हुआ है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य के अधिकांश जिलों में आज गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बागेश्वर, नैनीताल और रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून, टिहरी, चंपावत, पिथौरागढ़ और चमोली में भी तेज बारिश होने की संभावना है।
राज्य के कुछ हिस्सों में 40–50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने लोगों से खराब मौसम के दौरान घरों में रहने और सावधानी बरतने की अपील की है।
देहरादून में गुरुवार को आंशिक रूप से लेकर सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे। गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के एक-दो दौर होने की भी संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
