देहरादून: उत्तराखंड में सितंबर का आधा महीना बीत जाने के बावजूद मानसून की बारिश जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा, खासकर कुमाऊं मंडल के जिलों में। इसी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, 16 सितंबर को देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अन्य जिलों में भी कई जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें देहरादून, चमोली, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही गरज और आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। विभाग का कहना है कि बारिश का यह सिलसिला 20 सितंबर तक बना रह सकता है। राज्य के अन्य जिलों में भी गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना है, जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
