Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड भाजपा कार्यालय में सोमवार को संगठन पर्व के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एक बार फिर से अपना नामांकन दाखिल किया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, महेंद्र भट्ट का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज, गणेश जोशी सहित कई राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद और विधायक भी उपस्थित रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा मंगलवार, 1 जुलाई को की जाएगी।


Spread the love