Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को एक बार फिर कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है। इन क्षेत्रों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, मैदानी जिलों में भी गरज और चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं, जिसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

देहरादून शहर में दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है। साथ ही 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है।

बारिश ने जहां पहाड़ी क्षेत्रों का मौसम बेहद खुशनुमा बना दिया है, वहीं प्रदेश के तमाम हिल स्टेशनों पर सैलानियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। पर्यटक मौसम का खूब लुत्फ उठा रहे हैं। दूसरी ओर, लगातार बारिश ने स्थानीय निवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

राज्य के कई हिस्सों में नदी-नाले उफान पर हैं, जबकि कई संपर्क मार्गों पर पहाड़ियों से मलबा और पत्थर गिरने से आवाजाही प्रभावित हो रही है। प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है।

 


Spread the love