
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा अब श्रद्धालुओं के लिए और भी भव्य और आध्यात्मिक अनुभव से भरपूर हो गई है। जिला प्रशासन की पहल पर जिला पर्यटन विभाग ने केदारनाथ के आस्था पथ और मंदिर प्रांगण में एलसीडी टीवी स्क्रीनें लगाई हैं, जिन पर बाबा केदारनाथ के लाइव दर्शन, भगवान शिव से जुड़ी कथाएं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और महिमा वाचन प्रसारित किया जाएगा।
देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हर साल केदारनाथ पहुंचते हैं। मंदिर तक पहुंचने में लगने वाले समय और कतारों को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन ने यह अनूठा कदम उठाया है, ताकि हर श्रद्धालु को बाबा केदार के दर्शन और उनके गौरवशाली इतिहास का अनुभव मिल सके—even यदि वे कतार में हों।
पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने जानकारी दी कि आस्था पथ पर 50 इंच की 10 एलसीडी टीवी स्क्रीनें लगाई गई हैं। इसके अलावा मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के लिए 10×20 फीट की एक विशाल स्क्रीन भी स्थापित की गई है। इन स्क्रीन पर धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ यात्रा मार्गदर्शन, स्वास्थ्य सुरक्षा और जरूरी सूचनाएं भी समय-समय पर प्रसारित की जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा अधिक सुरक्षित और सुगम बन सके।
सिर्फ धाम ही नहीं, बल्कि सोनप्रयाग में भी एक बड़ी एलसीडी स्क्रीन लगाए जाने की तैयारी अंतिम चरण में है। इससे यात्रा की शुरुआत करने वाले श्रद्धालुओं को भी बाबा केदारनाथ के दर्शन और महत्वपूर्ण सूचनाएं मिल सकेंगी।
