Spread the love

देवप्रयाग के बहा बाजार स्थित नृसिंहगाचल पर्वत से अचानक भूस्खलन हो गया, जिसमें भारी बोल्डर नीचे गिर गए। इस हादसे से नगर के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसे के वक्त अधिकांश लोग घर के बाहर होने से बड़े जानमाल का नुकसान टल गया।

पर्वत का एक हिस्सा दरक गया और कई टन वजनी बोल्डर तेज़ी से नीचे लुढ़कते हुए बहा बाजार में आ गिरे। इन बोल्डरों ने विपिन चंद्र मिश्रा, भगवती प्रसाद मिश्रा और पनीलाल के मकानों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। पनीलाल हादसे के वक्त घर के अंदर थे, जहां मकान टूटने से वे घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल पनीलाल को अस्पताल भेजा गया। हादसे में दो मोटरसाइकिलें और एक पिकअप वाहन भी बोल्डरों के नीचे दब गए। इसके अलावा, बिजली के कई खंभे टूट गए, जिससे इलाके की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।

यह पहली बार नहीं है जब नृसिंहगाचल पर्वत से बोल्डर गिरने की घटना हुई हो। 2010 में भी इसी स्थान पर भारी बोल्डर गिरने का मामला सामने आया था, जिसने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी थी। बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं ने क्षेत्र में भूस्खलन की गंभीरता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन को जल्द प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता बताई जा रही है।


Spread the love