Spread the love

उत्तराखंड के चमोली  जिले के ज्योतिर्मठ क्षेत्र स्थित हेलंग में शनिवार को टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट पर भूस्खलन की घटना हुई। हादसे के वक्त परियोजना स्थल पर काम कर रहे आठ श्रमिक घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। सभी घायलों को रेस्क्यू कर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन आठ लोग घायल हुए हैं। इनमें से चार का इलाज टीएचडीसी अस्पताल में किया जा रहा है। दो गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को पीपलकोटी स्थित स्वामी विवेकानंद अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि एक अन्य का वहीं प्लास्टर किया गया है। एक गंभीर घायल को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घटनास्थल की निगरानी की जा रही है। भारी बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे निर्माण कार्यों में भी जोखिम बना हुआ है।


Spread the love