Spread the love

ऋषिकेश। आरपीएस स्कूल के पास स्थित शगुन वेडिंग पॉइंट में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। इस आग की वजह से वेडिंग पॉइंट का पूरा सामान और पांच वाहन जलकर खाक हो गए। आग लगने की खबर मिलते ही ऋषिकेश से दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग की भीषणता को देखकर नरेंद्रनगर और हरिद्वार से भी पांच अतिरिक्त दमकल वाहन बुलाए गए। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस घटना के कारण पास के एक निजी स्कूल ने भी स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर विभाग ने मामले की आगे जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह हादसा शुक्रवार सुबह लगभग 4:30 बजे हुआ, जब लोगों ने शगुन प्लाजा वेडिंग पॉइंट से आग की लपटें उठती देखीं। घटना की सूचना पास ही रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कोतवाल प्रदीप राणा और फायर अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है।

इस घटना में दो छोटे लोडर, एक पिकअप वाहन, एक कार और एक मोटरसाइकिल जल गईं, साथ ही टेंट का सारा सामान भी राख हो गया। आग के फैलने से आसपास की बिल्डिंगों को कोई नुकसान नहीं हुआ, जो कि एक बड़ी राहत है। फिलहाल, नुकसान की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।


Spread the love