Spread the love

हल्द्वानी। कोटाबाग में भाजपा नेता विशन नगरकोटी के पुत्र कमल के खुदकुशी मामले में कोटाबाग चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह तेवतिया व कांस्टेबल परमजीत को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है जबकि चौकी में तैनात अन्य कर्मचारियों का स्थानांतरण करने को लेकर जांच सीओ रामनगर को सौंपी गई है।

घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में आक्रोश था। शनिवार को बड़ी संख्या में लोग पुलिस चौकी पहुंचे। लोगों ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना पर मौके पर पहुंचे कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भी मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठ गए, जहां उनका स्वास्थ्य बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उनका परीक्षण किया।

वहीं कोटाबाग पहुंचे एसपी सिटी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।


Spread the love