Spread the love

खटीमा स्थित विद्यालय में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शिक्षक को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब हो कि बीते दिनों खटीमा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं से शिक्षक द्वारा छेड़ छाड़ करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद प्रधानाचार्य ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कोतवाली में तहरीर सौंपी थी। जिसके बाद से ही आरोपी शिक्षक फरार चल रहा था, जो सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया कि आरोपी खटीमा के एक इंटर कॉलेज में अंग्रेजी का प्रवक्ता है, जिसका नाम नसीम अहमद है, बताया कि नसीम अहमद पर आरोप है कि उसने कुछ छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की है।
जिसके बाद प्रधानाचार्य सुभाष सिंह राणा बीती 21 जुलाई को कोतवाली खटीमा में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई थी। जिसके बाद पुलिस को आरोपी शिक्षक के बारे में सूचना मिली, जिस आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को उधमसिंह नगर जिले के ही सितारगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया,जिसे पूछताछ और मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।


Spread the love