
हल्द्वानी। शहर के गोदावरी कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब इमारत की लिफ्ट अचानक बेसमेंट में गिर पड़ी। हादसे के समय लिफ्ट में कई पत्रकार सवार थे, जो भाजपा नेता एवं जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा की प्रेस वार्ता को कवर करने तीसरी मंजिल की ओर जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लिफ्ट में प्रवेश करते ही वह पहले बेसमेंट तक नीचे चली गई, फिर ऊपर की ओर बढ़ी, लेकिन अचानक तेज झटके के साथ टूटकर वापस बेसमेंट में जा गिरी। इस अप्रत्याशित घटना से लिफ्ट में मौजूद पत्रकारों में घबराहट और दहशत फैल गई।
हादसे के तुरंत बाद पत्रकारों ने एसडीएम, नगर आयुक्त और सीओ सुमित सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद सभी पत्रकारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
सौभाग्यवश, इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन कॉम्प्लेक्स की लिफ्ट की सुरक्षा और मेंटेनेंस को लेकर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं।
