Spread the love

रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर स्थित पहाड़गंज क्षेत्र में नजूल भूमि पर अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जिला विकास प्राधिकरण, नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक निर्माणाधीन बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया। यह बिल्डिंग पहले ही सील की जा चुकी थी, बावजूद इसके निर्माण कार्य चोरी-छिपे जारी था।

प्रशासन को सूचना मिली थी कि सील की गई एक निर्माणाधीन इमारत में पुनः निर्माण कार्य किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति की पुष्टि के बाद बिल्डिंग को गिराने का फैसला लिया। संकरी गली में स्थित निर्माण स्थल तक हैवी मशीनरी पहुंचाना संभव नहीं था, ऐसे में नगर निगम और प्राधिकरण की टीमों ने हथौड़ों और हैमर मशीन की मदद से बिल्डिंग को तोड़ा।

ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान मौके पर स्थानीय लोगों ने विरोध भी जताया, लेकिन प्रशासनिक टीम ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी कीमत पर अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस इमारत को लेकर पूर्व में विधायक शिव अरोड़ा ने आरोप लगाया था कि इसमें अवैध धार्मिक स्थल (मस्जिद) का निर्माण किया जा रहा है। इसी के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले इमारत को सील किया और फिर अब उसे ध्वस्त कर दिया।

एसडीएम मनीष बिष्ट ने जानकारी दी कि बिल्डिंग को पहले सील किया गया था और उसके बाद नियमों के उल्लंघन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। वहीं एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि पहाड़गंज क्षेत्र में 300 से अधिक अन्य मकानों को भी चिन्हित किया गया है, जिन्हें नोटिस भेजे गए हैं और जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

 


Spread the love