Spread the love

रामनगर: रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चिल्किया से पशु क्रूरता का एक अत्यंत शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक पर बछिया के साथ दुष्कर्म करने और पीड़ित परिवार को धमकाने का आरोप लगा है।

थाना रामनगर में 08 मई को वादीनी मीना देवी पत्नी हरीश गिरी गोस्वामी, निवासी ग्राम चिल्किया, ने एक तहरीर दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम में ही बाग में रहने वाला युवक वसीम ने उनकी बछिया के साथ आपत्तिजनक हरकत की। जब इस कृत्य का विरोध किया गया तो आरोपी ने परिवार को गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 137/25 धारा 11(1)(क) पशु क्रूरता अधिनियम तथा 351(2)/352 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारियों ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी वसीम पुत्र रियासत (उम्र 25 वर्ष), निवासी कस्बा कैराना, जनपद शामली (उत्तर प्रदेश), को ग्राम चिल्किया स्थित बाग से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।


Spread the love