
हल्द्वानी: नैनीताल जिले के विभिन्न ब्लॉकों में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए, हालांकि कुछ स्थानों पर तनाव भी देखने को मिला।
हल्द्वानी ब्लॉक में मंजू गौड़ पहले ही निर्विरोध प्रमुख चुनी जा चुकी थीं। मतदान में वीरेंद्र सिंह मेहरा और कमल सिंह भंडारी ने क्रमशः ज्येष्ठ और कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर जीत दर्ज की। चुनाव शांतिपूर्ण रहा और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।
रामनगर ब्लॉक में निर्दलीय मंजू नेगी ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी हंसी जलाल को 7 वोटों से हराकर ब्लॉक प्रमुख की सीट पर कब्जा जमाया। वहीं, संजय नेगी और मीना रावत क्रमशः ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख बने। नतीजों से पहले भाजपा ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया, जबकि विजयी पक्ष ने जुलूस और आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया।
भीमताल ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान प्रमुख डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने 28 वोटों से जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार पद बरकरार रखा।
धारी ब्लॉक में 22 वर्षीय भावना निर्विरोध चुनी गईं और वह उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की ब्लॉक प्रमुख बनने का गौरव हासिल कर चुकी हैं।
हालांकि अधिकांश ब्लॉकों में मतदान शांतिपूर्ण रहा, बेतालघाट में हुई फायरिंग की घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। इस पर प्रशासन ने जांच के निर्देश दिए हैं।
