Spread the love

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के तलसारी गांव में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरूवार सुबह की है, जब 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह नेगी, पुत्र सतीश चंद्र, ने अपने घर में यह कदम उठाया।

आत्महत्या से पहले जितेंद्र ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें उसने आत्महत्या के पीछे की वजह बताते हुए एक भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि वायरल वीडियो के आधार पर भाजपा नेता हिमांशु चमोली को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो में किए गए आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है और पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई वीडियो और साक्ष्यों की पुष्टि के आधार पर की जाएगी।


Spread the love
Ad