Spread the love

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में बुधवार की सुबह तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया।हादसे में एक गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई।
यह दर्दनाक हादसा रूद्रपुर के नैनीताल हाईवे पर हुआ जहा सुबह सवा तीन बजे पीएसी गेट के पास एक कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दे की ये सभी लोग लोग गर्भवती महिला को जिला अस्पताल में दिखाने के बाद वापस घर लौट रहे थे। हादसे में ई-रिक्शा चालक मनोज साहनी (30), उर्मिला (45), विभा (35) और गर्भवती महिला ज्योति (20) निवासी भुरारानी निवासी सुभाष कॉलोनी की जिला अस्पताल में मौत हो गई। जबकी कांति देवी (38), ललिता (36) और कार चालक बबलू (27) निवासी बरेली घायल है। सभी को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बता दें कि उर्मिला के पांच बच्चे हैं और वह मजदूरी करती थीं, जबकि विभा के दो बच्चे हैं और उनके पति प्रमोद एलआईसी एजेंट हैं. जबकि, ज्योति की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और उनके पति रविन्द्र एक कंपनी में काम करते हैं।


Spread the love