Spread the love

रुड़की। हरियाणा में हत्या के एक मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा दोषी, जो कि 2023 में पैरोल के दौरान फरार हो गया था, को बहादराबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विनोद उर्फ विक्की राजपूत, बीते दो साल से हरिद्वार जिले के दौलतपुर गांव में फर्जी पहचान के साथ रह रहा था।

थानाध्यक्ष बहादराबाद अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। जब पुलिस टीम बहादराबाद लोहे के पुल से होकर नहर पटरी मार्ग पर रानीपुर झाल की ओर बढ़ रही थी, तभी दो संदिग्ध व्यक्ति सामने से आते दिखे। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति ने अचानक फायरिंग कर दी। पुलिस ने तत्परता से गाड़ी की आड़ लेकर जवाबी कार्रवाई की।

इस मुठभेड़ में एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे घेरकर हिरासत में लिया।

गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम विनोद उर्फ विक्की राजपूत पुत्र रामपाल, निवासी ग्राम मोखरा खेड़ी, थाना बहु अकबरपुर, जिला रोहतक (हरियाणा) बताया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वर्ष 2007 में गांव के नसीब नामक व्यक्ति की हत्या में वह और उसके अन्य साथियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी और वह रोहतक जेल में बंद था।

सितंबर 2023 में पैरोल पर रिहा होने के बाद वह फरार हो गया और पहचान बदल-बदलकर कई जगहों पर रहने लगा। आखिरकार वह हरिद्वार के दौलतपुर गांव में छिपकर रह रहा था।

पुलिस को मौके से एक देसी तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस और दो फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुए हैं। आरोपी को संदेह था कि पुलिस उसे पकड़ने आ रही है, इसी डर से उसने फायरिंग कर दी।

घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


Spread the love